03 फ़रवरी 2012

हमे विरासत में उम्मीद भी मिली है-

१ फरवरी को दुनिया की श्रेष्ठतम कवित्री विस्साव शिंबोर्स्का नहीं रही. वह संवेदना का एक व्योम तैयार करती थी, दुनिया के भूगोल की व्यथाएं उनके काव्य शब्दों में मौजूद है और रहेगी. उनका जाना……. मेरे पास शब्द कम हैं दुनियां के दरवाजों पर और रास्तों पर फुसफुसाए गए तमाम वाक्यों के साथ उन्हें याद कर रहा हूं, बस. और उनकी ये पंक्तियां आपके साथ पढ़ रहा हूं जो संवाद प्रकाशन से साभार है.

1-

मेरा यकीन है इंकार करने की ताकत में

मेरा यकीन है कामयाबी का रास्ता छोड़ने वालों में,

मेरा यकीन है बरसों की बर्बाद मेहनत में,

मेरा यकीन है उस राज में

जो उसके साथ कब्र में चला जाएगा

मेरे लिए इतिहास की तमाम रूढ़ियों और नियमों से बड़े हैं ये शब्द

इन्हें किसी दलील, किसी मिसाल की जरूरत नहीं

मेरा यकीन मजबूत अंधा और बेबुनियाद है.


2-

मेरे लिए दुखांत नाटक का सबसे मार्मिक हिस्सा

इसका छठा अंक है

जब मंच के रणक्षेत्र में मुर्दे उठ खड़े होते हैं

अपने बालों का टोपा सम्भालते हुए

लबादों को ठीक करते हुए

जब जानवरों के पेट में घोंपे हुए छूरे निकाले जाते हैं

और फांसी पर लटके हुए शहीद

अपनी गर्दनों से फंदे उतारकर

एक बार फिर

जिंदा लोगों की कतार में खड़े हो जाते हैं

दर्शकों का अभिवादन करने.

वे सभी दर्शकों का अभिवादन करते हैं.

अकेले और साथ-साथ

पीला हाथ उठता है जख्मी दिल की तरफ

चला आ रहा है वह जिसने अभी-अभी खुदकुशी की थी

सम्मान में झुक जाता है

एक कटा हुआ सिर.

वे सभी झुकते हैं

जोड़ियों में..

ज़ालिम मज़लूम की बाहों में बाहें डाले,

बुझदिल बहादुर को थामें हुए

नायक खलनायक के साथ मुस्कराते हुए.

एक स्वर्ण पादुका के अंगूठे तले शाश्वतता कुचल दी जाती है.

मानवीय मूल्यों का संघर्ष छिप जाता है एक चौड़े हैट के नीचे.

कल फिर शुरू करने की पश्‍चातापहीन लालसा!

और अब चला आ रहा है वह मेहमान.

जो तीसरे या चौथे अंक या बदलते हुए दृश्यों के बीच

कहीं मर गया था,

लौट आये हैं

बिना नाम-ओ-निशान छोड़े खो जानेवाले पात्र

नाटक के सभी संवादों से ज्यादा दर्दनाक है यह सोचना

कि ये बेचारे

बिना अपना मेकअप या चमकीली वेशभूषा उतारे

कब से मंच के पीछे खड़े इंतजार कर रहे थे.

सचमुच नाटक को सबसे ज्यादा नाटक बनाता है

पर्दे का गिरना

वे बातें जो गिरते हुए पर्दे के पीछे होती हैं

कोई हाथ किसी फूल की तरफ बढ़ता है

कोई उठाता है टूटी हुई तलवार

उस समय..सिर्फ उस समय

मैं अपनी गर्दन पर महसूस करती हूं

एक अदृश्य हाथ

एक ठंडा स्पर्ष.

3 टिप्‍पणियां:

  1. вы хотите быть уверенными в том, что ваш компьютер полностью защищен, но не готовы выложить кучу денег за лицензионный антивирус? у нас есть решение вашей проблемы. бесплатные ключи к большинству популярных антивирусных программ. вы получаете такую же защиту, как если бы приобретали лицензионное ПО, но при этом вы ничего не платите!
    Просто заходите и скачивайте свежие ключи к антивирусам!
    [url=http://craq.ru/antivirus/282-klyuchi-dlya-antivirusa-eset-nod-32.html]ключи к антивирусу eset nod32[/url]

    जवाब देंहटाएं
  2. Check out this site for the latest and best legal music download sites with music from only 9¢ per track

    [url=http://www.legalsoundz.com]Legal music download sites[/url]

    जवाब देंहटाएं
  3. http://www.123classifieds.us/news/home-dog-training-fundamentals-51/

    जवाब देंहटाएं